New Voter ID Card Kaise Banaye : दोस्तों आपको बता दें की वोटर रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस में काफी बदलाव आया है | अब आपको वोटर कार्ड के लिए किसी भी सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, आमतौर पर गाँव में BLO के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र(वोटर आईडी कार्ड) बनाये जाते है लेकिन हाल ही सरकार ने पोर्टल पर बड़ा बदलाव किया है जिसकी वजह से आज की डेट 18 वर्ष पूर्ण कर चुके कोई भी व्यक्ति घर बैठे वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है |
आमतौर पर लोग आधार कार्ड को ही नागरिकता का मुख्य दस्तावेज समझ लेते है लेकिन आपको बता दें की आधार कार्ड सिर्फ व्यक्ति के पहचान का प्रमाण है नागरिकता का नहीं बल्कि मतदाता पहचान पत्र ही देश की नागरिकता की पहचान का मूल दस्तावेज है | इस पोस्ट के माध्यम से घर बैठे वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |
आज की डेट में आप घर बैठे वोटर कार्ड ऑनलाइन के साथ-साथ उसमे किसी भी प्रकार का करेक्शन कर सकते है व घर बैठे इसको भी डाउनलोड कर सकते है | वोटर आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है बल्कि यह प्रोसेस अप्लाई से लेकर PVC कार्ड के डिलीवरी तक 100% फ्री है | New Voter ID Card Kaise Banaye
मतदाता पहचान पत्र भारत के 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्तियों के लिए भारत सरकार के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाने वाला एक पहचान दस्तावेज है जो देश की नागरिकता की पहचान कराता है | इस कार्ड की मदद से आप किसी भी चुनाव में भाग ले सकते है |आमतौर पर इसका कार्य वोट डालते समय व्यक्ति की पहचान करना, इसके आधार पर अन्य दस्तावेज बनवाना जैसे_ पासपोर्ट, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट ओपन करना, EMI पर कोई वस्तु लेना, मोबाइल के लिए सिम खरीदना आदि |
How to Apply New Voter ID Card
नया वोटर बनाना हो या पुराने वोटर कार्ड में संसोधन करना हो सबसे पहले चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा उसके बाद आप वोटर कार्ड की सर्विसेज का लाभ ले सकेंगे | इस पोस्ट में हम अकाउंट क्रिएट से लेकर फाइनल सबमिशन तक फुल प्रोसेस बताएँगे | New Voter ID Card Kaise Banaye
यदि आप भी घर बैठे वोटर कार्ड के लिए अप्लाई के साथ-साथ संसोधन/ आधार लिंक/ मोबाइल नंबर अपडेट/ नाम, पता व फोटो संसोधन करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें | New Voter ID Card Kaise Banaye
नया वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए Sign-Up के आप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाये |
अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें |
कैप्चा कोड दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
अपना First और Last Name दर्ज करें |
अपनी पसंद का पासवर्ड क्रिएट कर लें और Request OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
मोबाइल और ई-आईडी पर आया हुआ OTP दर्ज करके Verify करें |
Login Process
पेज को लॉग इन करने के लिए मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें |
कैप्चा कोड दर्ज करके Request OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
OTP दर्ज करके Verify OTP पर क्लिक करें |
नया आवेदन करने के लिए New registration for General Electors के सेक्शन में Fill Form 6 के आप्शन पर क्लिक करें |
Apply Process for New Voter ID Card
A: Select State, District and Assembly Constituency
राज्य के नाम का चयन करें |
अपने जनपद का नाम चुने |
विधानसभा का नाम चुने |
B: Personal Detail
अपना पूरा नाम दर्ज करें |
आपका नाम आपके क्षेत्रीय भाषा में ऑटोमेटिक आ जायेगा |
अपना नवीनतम फोटो अपलोड करें |
C: Relatives Detail
अपने रिलेटिव्स का चयन करें |
रिलेटिव्स का पूरा नाम दर्ज करें |
रिलेटिव्स का नाम क्षेत्रीय भाषा में ऑटोमेटिक आ जायेगा |
D: Contact Detail
मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
OTP दर्ज करके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें |
E-Mail ID दर्ज करें |
E: Aadhar Card Detail
आधार कार्ड के आप्शन पर सेलेक्ट करें |
बारह अंको का आधार नंबर दर्ज करें |
F: Gender
जेंडर का सिलेक्शन करें_ जैसे (पुरुष/ महिला अथवा ट्रांसजेंडर)
G: Date of Birth Detail
कैलेंडर पर क्लिक करके अपने जन्मतिथि चुने |
अपनी जन्मतिथि को प्रूफ करने के लिए कोई एक Self Attested दस्तावेज को अपलोड करें |
Aadhar Card
PAN Card
Birth Certificate
Driving Licence
Passport
Matriculation Certificate
H: Address Detail
मकान संख्या/बिल्डिंग का नाम/गाँव/मोहल्ला का नाम दर्ज करें |
डाकखाना का नाम तथा पिनकोड दर्ज करें |
तहसील का नाम दर्ज करें |
जनपद का नाम सेलेक्ट करें |
पते को वेरीफाई करने के लिए कोई एक दस्तावेज अपलोड करें |
बिजली/ पानी/ गैस कनेक्शन का बिल | (एक वर्ष से अधिक पुराना नहीं)
आधार कार्ड
पासबुक
पासपोर्ट
किसान बही
किरायानामा या स्वयं के घर के कागज
I: Disability Detail
केवल विकलांग व्यक्तियों द्वारा भरा जायेगा |
J: Family Member Detail
इस कॉलम में परिवार के उसी सदस्य का नाम भरें जिसका वोटर आईडी कार्ड पहले से बना हो |
सदस्य का नाम दर्ज करें |
परिवार के सदस्य का सम्बन्ध |
उसका EPIC नंबर दर्ज करें |
K: Declaration
गाँव का नाम दर्ज करें |
राज्य तथा जनपद का नाम का चयन करें |
जन्म स्थान पर निवास की अवधि चुननी है |
Place के स्थान पर अपने शहर का नाम दर्ज करें |
L: Captcha
कैप्चा कोड दर्ज करके Preview & Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Download Voter ID Card
दोस्तों यदि आप भी वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर चुके है और अभी तक आपका PVC कार्ड नहीं आया है तो आप भी घर बैठे वोटर कार्ड को डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आप इस प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें |
पेज को मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर लें |
E-EPIC Download के आप्शन पर क्लिक करें |
अपना Epic Number या Reference नंबर दर्ज करें |
अपने राज्य का सिलेक्शन करके Search के आइकॉन पर क्लिक करें |
Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
OTP दर्ज करके वेरीफाई करें |
Download e-EPIC के आप्शन पर क्लिक करके वोटर कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
वोटर आईडी कार्ड में विधानसभा कैसे बदलें?
मतदाता पहचान पत्र में मोबाइल नंबर व आधार नंबर कैसे लिंक करें?